Thursday, May 18, 2023

78 जिलों में सूखे जैसे हालात

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का मानना है कि देश भर में कम-से-कम 78 जिले शुष्क परिस्थितियों यानी सूखे जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. विभाग ने 11-17 मई के लिए जो शुष्कता विसंगति आउटलुक इंडेक्स जारी किया है, उसमें यह बात कही है. इंडेक्स में गिनाए गए लगभग 691 जिलों में से मात्र 116 ऐसे हैं जो सूखे जैसी स्थितियों से मुकाबल नहीं हैं, जबकि 539 जिले विभिन्न मात्रा में सूखे का सामना कर रहे हैं. इनमें कहीं हल्का, कहीं मध्यम और कहीं गंभीर किस्म के सूखे की संभावनाएं हैं. बाकी 36 जिलों के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे.



0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home