Friday, July 28, 2023

ग्लोबल वॉर्मिंग का दौर गया; अब ग्लोबल बॉयलिंग का दौर है

चित्र साभार: https://news.un.org/en/

दुनिया के लिए एक और गंभीर चेतावनी आई है. अब ग्लोबल वॉर्मिंग अगली मंजिल की तरफ कदम बढ़ा चुकी है. और यह चेतावनी खुद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दी है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "ग्लोबल वॉर्मिंग का दौर समाप्त हो गया है और अब हमारी धरती ग्लोबल बॉयलिंग के दौर में दाखिल हो गई है." गुटेरेस का यह बयान वृहस्पतिवार को वैज्ञानिकों की इस घोषणा के बाद आया कि पिछले तीन हफ्ते दुनिया में अभी तक के सबसे गरम हफ्ते रहे हैं और जुलाई का महीना अभी तक का सबसे गरम महीना बनने की राह पर है.

गुटेरेस ने कहा, "मनुष्यजाति बहुत ही मुश्किल स्थिति में है. उत्तरी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और यूरोप के ज्यादातर हिस्से अभी भयंकर गरमी से जूझ रहे हैं. समूची दुनिया के लिए आपदा आ गई है... यह स्थिति भविष्यवाणियों और बार-बार दी गई चेतावनियों के ऐन मुताबिक आई है. अप्रत्याशित बात तो यह है कि बदलाव बहुत तेजी से आया है. जलवायु बदलाव हो गया है. यह खौफनाक बदलाव है. और यह तो महज शुरुआत है. ग्लोबल वॉर्मिंग का दौर समाप्त हो गया है और अब हमारी धरती ग्लोबल बॉयलिंग के दौर में दाखिल हो गई है."

गुटेरेस ने राजनैतिक नेताओं से तुरंत हरकत में आने का अनुरोध किया. उनका कहना था, "हवा सांस लेने लायक नहीं बची है, गरमी असहनीय हो गई है और जीवाश्म ईंधन से मुनाफा कमाना और जलवायु बदलाव को रोकने के लिए कुछ न करना, अस्वीकार्य है. नेताओं को आगे आना चाहिए. अब कोई झिझक या बहाना नहीं चलेगा, न ही यह चलेगा कि पहले दूसरे लोग कुछ करें. इन सबके लिए अब समय नहीं बचा है."

अंत में उन्होंने कहा, "दुनिया में बढ़ते तापमान को (औद्योगिक युग से पहले के तापमान से) 1.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने से रोकना और जलवायु बदलाव के बदतरीन प्रभावों से बच पाना अभी भी संभव है. लेकिन उसके लिए इस दिशा में तेजी से काम करना होगा. इस सिलसिले में कुछ प्रगति भले ही हुई है, लेकिन वह नाकाफी है. तेजी से बढ़ता तापमान, तेजी से कुछ करने का तकाजा करता है."

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home