Thursday, August 28, 2014

सक्रिय राजनीति करने की उम्र क्या है?

भाजपा के भीतर चल रहे संघर्ष को सत्ता संघर्ष न मानने वाले उस दोस्त की यह भी सलाह थी कि "80 वर्ष (दरअसल इससे भी कम 75 वर्ष) की उम्र पार कर चुके लोगों को सक्रिय राजनीति में नहीं रहना चाहिए." उस दोस्त का मानना है कि बढ़ती उम्र के साथ किसी व्यक्ति की योग्यता / क्षमता / सामर्थ्य भी कम होता जाता है और यही वजह है कि लोग रिटायर होते हैं.

इसके लिए मुझे लगता है, पहले यह जानने की जरूरत है: सक्रिय राजनीति करना क्या है?

मेरी समझ में इसका मूलतः मतलब है राजनैतिक प्रक्रिया के बारे में समझ को विकसित करना और उसके अनुरूप व्यवहार करना. इसके लिए जरूरी नहीं है कि पार्टी या सरकार में पद प्राप्त किए जाएं. ऐसे में इसका उम्र से क्या लेना-देना है? और किसी लोकतंत्र में लोगों को फैसला करना है कि पद पर कौन बैठे, वह चाहे पार्टी हो या सरकार?

आप किसी निश्चित उम्र के व्यक्ति पर बंदिश नहीं लगा सकते कि वह सक्रिय राजनीति न करे. रिटायरमेंट की उम्र सरकारी नौकरियों में तो है, निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी है, लेकिन निजी क्षेत्र में संचालन के लिए तो कोई आयु सीमा मुकर्रर नहीं की गई है. इसी तरह, राजनीति में यह बंदिश लगाना गलत है कि निश्चित उम्र का कोई व्यक्ति अपने राजनैतिक विवेक के अनुसार न सोचे और न काम करे.




0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home