Thursday, August 28, 2014

कोयले की दलाली में किस किस का मुंह काला? 

आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 1993 के बाद सभी कोल ब्लॉक गैर कानूनी तरीके से आवंटित किए गए. 

मतलब यह कि इस दौरान ज्यादातर कांग्रेस की सरकार तो रही ही, बीच में मार्च 1998 से लेकर मई 2004 तक भाजपा की सरकार भी रही है, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. उस दौरान भी कोल ब्लॉक गैर कानूनी तरीके से आवंटित हुए. 


भले ही इनमें ज्यादार कॉल ब्लॉक कांफ्रेस की सरकारों ने आवंटित किए, लेकिन भ्रष्टाचार संख्या से थोड़ा तय 

होता है. अगर कोई इसकी आड़ में अपना आवंटन उचित बताता है तो इसका यही मतलब हुआ कि मेरी 

कमीज तो उससे उजली है.

देश की बड़ी राजनैतिक पार्टियों की ईमानदारी की परतें उघड़ना जारी है.

25 अगस्त 2014 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home