भारत और बांग्लादेश में पड़ सकती है रिकॉर्डतोड़ गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने रिपोर्ट दी है कि इंसानों की वजह से जलवायु में जो बदलाव आया है, उससे भारत और बांग्लादेश में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ सकती है. ताजा रिसर्च के अनुसार, ऐसी भयंकर गर्मी हर पांच साल में लौटकर आ सकती है. वर्ल्ड वेदर एट्रीब्यूशन इनिशिएटिव के तहत चार देशों - भारत, बांग्लादेश, थाइलैंड और लाओस - के मौसम पर फोकस किया गया. इन चारों देशों में पिछले महीने रिकॉर्ड तापमान दर्ज हुए और कई लोगों की मौत हुई.
उधर, वर्ल्ड मीटरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि अगले पांच साल के दौरान दुनिया भर के तापमान में इजाफा होगा. यानी 2023-2027 के बीच के पांच साल दुनिया में अब तक के सबसे गर्म 5 साल साबित होने वाले हैं. ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, इन्हीं में से किसी एक साल में सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. उसके अनुसार, दुनिया भर का तापमान ग्रीनहाउस गैसों के चलते बढ़ेगा.
इसके अलावा, अल नीनो भी गर्मी बढ़ाने में अहम योगदान देगा. आम तौर पर अल नीनो अपने आने के अगले साल में गर्मी पैदा करता है. अगर ऐसा होता है तो 2024 में अल नीनो गर्मी बरपा सकता है. वर्ल्ड मीटरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि 2023 से 2027 के बीच एक या ज्यादा वर्षों में औसत तापमान के "कुछ समय तक" औद्योगिक युग की शुरुआत के स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाने की 66 फीसदी संभावना है.

0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home