शब्दों का इस्तेमाल
अच्छे खासे अनुभवी लोगों को कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते देखता हूं, जो दरअसल मुझे लगता है, गलत हैं. इनमें एक शब्द विदेश है. लेकिन कई लोग उसे बहुबचन के रूप में इस्तेमाल करते हैं. जैसे विदेशों में रहने वाले भारतीय. क्या महज विदेश कहने से काम नहीं चलता. जैसे 'देश' का बहुवचन कई जगह 'देशों' के रूप में प्रयुक्त होता है, उसी तरह ये लोग 'विदेशों' शब्द का इस्तेमाल करते हैं. विदेश का अपने आप में मतलब है अपने देश से बाहर का यानी स्वदेश से भिन्न दूसरे कोई देश. विद्वान लोग इस मामले में कोई मार्गदर्शन करेंगे?
3 मई 2014
अच्छे खासे अनुभवी लोगों को कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते देखता हूं, जो दरअसल मुझे लगता है, गलत हैं. इनमें एक शब्द विदेश है. लेकिन कई लोग उसे बहुबचन के रूप में इस्तेमाल करते हैं. जैसे विदेशों में रहने वाले भारतीय. क्या महज विदेश कहने से काम नहीं चलता. जैसे 'देश' का बहुवचन कई जगह 'देशों' के रूप में प्रयुक्त होता है, उसी तरह ये लोग 'विदेशों' शब्द का इस्तेमाल करते हैं. विदेश का अपने आप में मतलब है अपने देश से बाहर का यानी स्वदेश से भिन्न दूसरे कोई देश. विद्वान लोग इस मामले में कोई मार्गदर्शन करेंगे?
3 मई 2014

0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home