लंदन के मैडम तुस्साडज़् सरीखा यह यूरोप के सबसे पुराने मोम संग्रहालयों में से है. पेरिस का म्युज़ी ग्रेविन शहर के ग्रांडस बुलीवर्ड्स पर स्थित है. अपने प्रथम निदेशक, व्यंग्यचित्रकार अल्फ्रेड ग्रेविन के नाम पर 130 से भी अधिक बरस पहले स्थापित इस संग्रहालय में एक हॉल ऑफ़ मिरर्स (शीशे का हॉल) भी है.
इसमें प्रवेश करते ही लगा हम किसी शीशमहल में आ गए हैं और हमने श्रीमती जी के दनादन चित्र खींच दिए. पहला चित्र उसी हॉल का है.
आगे स्कॉर्फ पहने मोम के पुतले दिखे तो श्रीमती जी खुद भी स्कॉर्फ पहनकर उसी पोज़ में आ गईं जिससे हमें दूसरी बार उनके चित्र लेने पड़े.
इसमें प्रवेश करते ही लगा हम किसी शीशमहल में आ गए हैं और हमने श्रीमती जी के दनादन चित्र खींच दिए. पहला चित्र उसी हॉल का है.
आगे स्कॉर्फ पहने मोम के पुतले दिखे तो श्रीमती जी खुद भी स्कॉर्फ पहनकर उसी पोज़ में आ गईं जिससे हमें दूसरी बार उनके चित्र लेने पड़े.
फिर, एक्शन फ़िल्मों के सुपरस्टार जैकी चान पर नजर पड़ी तो मैंने भी उनकी ही मुद्रा अपनाने की कोशिश की तो श्रीमती जी हरकत में आईं और हमें कैमरे में क़ैद कर लिया.
इसके बाद चर्चित अमेरिकी अभिनेत्री, मॉडल तथा गायिका रहीं मर्लिन मुनरो और 'बॉलीवुड के बादशाह' दिखे तो हमने उन्हें तो 'शूट' किया, लेकिन अपने को 'शॉट' नहीं लगने दिया.






0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home